Cricket, Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report-वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट

Wankhede Stadium Mumbai

Pitch Report-

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई -

वानखेड़े स्टेडियम भारत के महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित है|यह मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम का घरेलू मैदान है| यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है|वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के मरीन ड्राइव के नजदीक स्थित काफ़ी शानदार स्टेडियम है|

Wankhede stadium
Wankhede stadium 


Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report

यह स्टेडियम मुंबई क्रिकेट टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है|आज हम बताने वाले है, वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में|उसके साथ साथ हम बताने वाले है, स्टेडियम के अलग - अलग फॉर्मेट जैसे टेस्ट क्रिकेट, T20 क्रिकेट,वनडे क्रिकेट, में क्या रिकॉर्ड उसके बारे में बताने वाले है|'Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report'

वानखेड़े स्टेडियम की स्थापना सन 1974 में हुई थी|इस स्टेडियम की क्षमता 32000 दर्शकों की है|वानखेड़े स्टेडियम भारत के सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है|किस स्टेडियम में टीम इंडिया ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था|

Wankhede stadium
Wankhede-stadium-mumbai-pitch-report 


वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट-

वानखेड़े स्टेडियम का पीच एक बल्लेबाजी स्पीच है|इस पिच पर गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिली|यह पिच लाल मिट्टी की पिच है|इस स्टेडियम में तेज गेंदबाज शुरुआती और और डेट ओवर में कुछ विकेट मिल सकती है|इसमें स्पिनर भी बीच में विकेट ले सकते हैं|दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को अच्छे से सिम और स्विंग मिलती है|"Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report"

वानखेड़े स्टेडियम पर खूब बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं|वानखेड़े में शुरुआत में तेज गेंदबाजी की थोड़ी स्विंग मिलती है|वानखेड़े स्टेडियम पर बैठते समय ज्यादा रन बनाते हैं तो इसलिए फेंटेसी टीम बनाते समय इसका ध्यान रखें|वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की और झुकी हुई है|

ऐतिहासिक रूप में से मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम अपने उच्च स्कोरिंग मुकाबले में के लिए माना जाता है|वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में बड़ी मात्रा में रन बनाए जाते हैं|Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है|उन्होंने 11 माचो में 41.39 की औसत से 460 रन बनाए हैं|सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए गए हैं| 

 इस पिच पर गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है|वानखेड़े की पिच बैटिंग पिच है|यहां पर बनाए जाते हैं|प्लीज स्पीच पर वनडे मैच में पहली पारी का औसत एक 222 और दूसरी पारी का औसत 210 रन है|वही बात करें T20 की,T20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन और दूसरी पारी का औसत को 130 रन है|

Post a Comment

0 Comments