क्रिकेट, IPL 2024 5th match, GT vs MI match

IPL 2024 5th match- Gujrat Titans Vs Mumbai Indiance

24 मार्च रविवार को आयपीएल 2024 का पाचवा मुकाबला गुजरात टायटन्स वर्सेस मुंबई इंडियन्स होगा | यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जायेगा| 


GT vs MI
GT vs MI



पिछले 2 सीजन में गुजरात टायटन्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था| पिछले साल 2023 में गुजरात टायटन्स के कॅप्टन हार्दिक पांड्या थे| पर अब मुंबई इंडियन्स के कॅप्टन है | 

मुंबई इंडियन्स के कॅप्टन हार्दिक पांड्या होंगे,तो दुसरी ओर गुजरात टायटन्स के कॅप्टन शुभमन गिल रहेंगे|

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आयपीएल 2024 का यह पहला मैच 

 है |


हेड टू हेड मॅच -

आयपीएल मे अब तक मुंबई इंडियन्स ओर गुजरात टायटन्स मे कुल 4 मैच खेले गये है | दोनो टीमो ने बराबर 2-2 मैच जिते है | 

हेड टू हेड के आकडों के मुताबिक देखा जाए तो दोनों भी टीम बराबरी पर रही है|

 तो आज देखेंगे की आपने टीम को जिताने में कोन कामयाब होता है |


गुजरात टायटन्स वर्सेस मुंबई इंडियन्स यह 

मैच कितने बजे खेला जायेगा?

 यह मैच रात को 7:30 बजे खेला जायेगा, और उस्से आधे घंटे पहले मैच का टॉस होगा |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पीच रिपोर्ट

दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके में तैयार हुए इसका नाम सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम रखा गया था पर वर्तमान में इसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया|जिसका उद्घाटन 2020 में किया गया था| 


और इसमें 1,32,0000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है जो दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में सबसे अधिक है|यह भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है|

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बिच बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों के लिए अनुभव रहती है बीच पर गेंद का अच्छा उछाल रहा है| जिसका फायदा दोनों को मिलता है|


GT vs MI
Narendra Modi Stadium 

गुजरात टायटन्स -

ऋधी मन साहा , शुभमन गिल (कॅप्टन) , शाहरुख खान, राहूल तेवतिया, मोहित शर्मा, उमेश यादव, राशिद खान, स्पेसर जॉनसन, केन विलीयम्सन , बी साई सुदर्शन, डेविड मिलर

मुंबई  इंडियन्स -

ईशान किशन, हार्दिक पांड्या( कॅप्टन ), रोहित शर्मा, पियूष चावला जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टीम डेविड, मोहम्मद नबी, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा 

Post a Comment

0 Comments