27 मार्च का SRH Vs MI मुकाबला,हेड टू हेड प्लेइंग 11,पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज जानिए

देखिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) 

27 मार्च का SRH Vs MI मुकाबला,हेड टू हेड प्लेइंग 11,पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज जानिए-


SRH Vs MI
SRH Vs MI


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फॅन्स को लगातार हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे है| उसी के साथ-साथ दर्शकों का जमकर मनोरंजन हो रहा है| 27 मार्च 2024 को हैदराबाद और मुंबई में टक्कर होने वाली है|

IPL 2024:

हैदराबाद और मुंबई ने अभी तक एक-एक मैच के लिए उसमें दोनों को भी हार मिली है| आईपीएल 2024 का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा|
यह मुकाबला रोमांचक होगा| हैदराबाद को केकेआर ने पहले मैच में हरा दिया था,उसी के साथ मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस ने पहले मैच में हरा दिया है| हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा|

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पिच रिपोर्ट-

Rajiv Gandhi International Stadium
Rajiv Gandhi International Stadium 

यह स्टेडियम फ्लैट विकेट के लिए जाना जाता है| स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए काफी मदद मिलती है| वही जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है या स्पिनर को भी मदद मिल जाती है|

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में चेस करने वाली टीमों को अभी तक ज्यादा सफलता मिली है| स्टेडियम में आईपीएल के 71 मैच खेले गए हैं | जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 मैच जीत चुके है| और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 में जीत चुके हैं |

टॉस जीतने वाली टीम -

स्टेडियम में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को दिखेगा | स्टेडियम में पहली बारी का एवरेज स्कोर 160 रन है | और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 149 है |

Team Scouts :

सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड  -

पैट कमिंस ( कप्तान ), अभिषेक शर्मा,एडन मार्क्रम, अब्दुल समद, ट्रेविस हेड, आकाश सिंह, जयदेव उनदकत, शाहबाज अहमद, जाथवैध सुब्रमन्यन, वान हिंदू हसरंगा,मार्को यान्सन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर,गलेन फिलिप्स, सणवीर सिंह, हेनरीक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे , उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारुकी|

मुंबई इंडियंस टीम स्क्वाड -

हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, डिवाल्ड ब्रेवीस,पीयूष चावला, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वडेरा, ल्यूक वूड, विष्णु विनोद, तिलक वर्मा,नुआन तुषारा, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, नमन धीर, शम्स मुलानी, मोहम्मद नबी, क्वेना माफ़का, आकाश माधवाल, अंशुल कम्बोज, इशान किशन, श्रेयस गोपाल,टीम डेविड,गेराल्ड कोएट्जी|

Post a Comment

0 Comments