Live News, पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में 56000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 56000 करोड रुपए के गए प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन किया|इसके बाद उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित किया|30 मिनट की स्पेस में उन्होंने परिवारवाद कांग्रेस, B R S और तेलंगाना के विकास पर बात की|

तेलंगाना में PM मोदी बोले देश ही मेरा परिवार है 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में 56000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में 56000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन


दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम और पिच रिपोर्ट हिन्दी - यह भी पढो !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हो,तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि, मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है|देशवासी के लिए बचपन में घर छोड़ा था| घूमने के लिए जीवन खपा दूंगा|

मैं बताना चाहता हूं कि मेरा देश 145 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है|इसके बाद तेलंगाना के आदिलाबाद की रैली में प्रधानमंत्री ने लालू यादव का नाम लिए बिना इसका जवाब दिया|पटना में 2 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव ने कहा मोदी कोई चीज है क्या है|आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं आपके पास परिवार नहीं है आपकी माताजी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में दाल- बढ़ी जिलावता है|

मोदी ने कहा यह चुनाव सभा नहीं,आज तेलंगाना के विकास का उत्सव है-

पीएम मोदी ने कहा जैसे ही मैं करोड़ों रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तो,कुछ लोगों ने इसे चुनावी सभा कहा गया|में उन विश्लेषकों को बताना चाहता हूं कि, अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है|यह चुनावी सरकार नहीं बल्कि तेलंगाना में विकास का उत्सव है|

'पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन'


 विकास परियोजनाओं को चुनावी रणनीति बताने वालों को पिछले 15 दोनों का हिसाब देना चाहिए पिछले 15 दिनों में हमने दो IIT, IIIT,3IIM,1IIS और 5 AIIMS का उद्घाटन किया पिछले 15 दिनों में हमने किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना का उद्घाटन किया 18 घर सरकारी समितियां को कंप्यूटर रिक्रूट किया गया|पीएम ने कहा कि 2000 से अधिक रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया|इसके अलावा पिछले 15 दिनों के दौरान ही तेल और गैस क्षेत्र के लिए 1.5 लाख करोड रुपए से अधिक की परियोजना देश को समर्पित की गई !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद 

 तेलंगाना तुम दिखाओ हम भी खाए की सरकार-

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने कहा तेलंगाना के लोग जान चुके हैं कि परिवारवादी पर्टियों के चेहरे अलग हो सकते हैं|लेकिन चरित्र एक ही होता है|यह चरित्र क्या है दो पक्की चीज हैं,इसमें एक चोट और दूसरा लूट है|तेलंगाना जैसे टीआरएस की जगह बीआरएस बनने से कुछ नहीं बदला|भ्रष्टाचार में डूबे झंडी गठबंधन के नेता घबरा गए हैं|

विपक्ष कहता है मोदी का परिवार नहीं है 140 करोड लोग मेरे सब कुछ है-

 P M ने कहां परिवारवाद पर बोलता हूं, तो यह कहते हैं कि मोदी का परिवार नहीं है|यह कह देंगे तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहिए|मेरा जीवन खुली किताब है देशवासी मुझे जानते हैं और समझते हैं|मेरे पल पल की खबर देश रखता है|कभी जब रात देर तक काम करता हूं,और खबर बाहर जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे कहते हैं, कि इतना काम ना करें कुछ आराम कीजिए|

"पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन"

Post a Comment

0 Comments