दिल्ली, लोटस टेम्पल दिल्ली- The Lotus Temple Delhi

लोटस टेम्पल दिल्ली- Lotus Temple

Delhi-

आज हम बात करने वाले है लोटस टेम्पल के बारे में|लोटस टेम्पल को 2 नाम से जाना जाता है|पहला नाम हो गया लोटस टेंपल,और दूसरा नाम है उसका कमल मंदिर है|

लोटस टेम्पल बहुत ही शानदार जगह है|आप दिल्ली घूमने के लिए आते हैं तो इंडिया गेट और लाल किले के अलावा एक और जगह है कि दिल्ली के प्रमुख आकर्षणों में से एक है|उसका नाम है लोटस टेंपल|

दिल्ली में से कहीं ऐतिहासिक स्थल है जिन्हे देखने के लिए विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी खासी पेड़ देखी जाती है|तो लिए दोस्तों हम जानते हैं लोटस टेम्पल यानी की कमल मंदिर|

 कमल मंदिर दिल्ली -Kamal Mandir delhi


Kamal Mandir
Lotus temple


लोटस टेम्पल भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है|यह एक भहाई उपासना गृह है|लोटस टेम्पल यानी कि कमल मंदिर का उद्घाटन 24 दिसंबर 1986 को हुआ|लेकिन आम जनता के लिए यह मंदिर 1 जनवरी 1987 को खोला गया|अपने फूल जैसे आकार के लिए प्रसिद्ध यहां शहर का एक प्रमुख आकर्षण बन गया है|'लोटस टेम्पल दिल्ली-Lotus Temple Delhi'

ताज महल हिंदी - Taj Mahal History In Hindi - यह भी पढो !


Kamal Mandir
Kamal Mandir

यहाँ पर न कोई मूर्ति है और नही किसी प्रकार का कोई धार्मिक कर्म-कांड किया जाता है यहां की वास्तु कला लोगों को अपनी और लुभाती है|लोटस टेम्पल को ईरानी वास्तुकार फरीबोर्ज सहबा ने कमल की आकार में डिजाइन किया था|

कमल के समान बानी मंदिर की आकृति के कारण इसे लोटस टेम्पल कहा जाता है|इसका निर्माण सन 1986 में किया गया था यही वजह है कि इस 20वीं सदी का ताजमहल भी कहा जाता है|

लोटस टेम्पल दिल्ली-Lotus Temple Delhi- कमल मंदिर दिल्ली -Kamal Mandir delhi 

यहां सभी धर्म के लोग आते हैं और शांति और सुकून का लाभ प्राप्त करते हैं|लोटस टेम्पल यानी कमल मंदिर बनाने के लिए करीब 1 करोड डॉलर की लागत आई थी|लोटस टेंम्पल मंदिर में आधे खिले कमल की आकृति में संगमरमर की 27 पंखुफियों से बनाया गया|" लोटस टेम्पल दिल्ली-(Lotus Temple Delhi) " 

मंदिर चारों ओर से 9 दरवाजा से घिरा है|और उसके बीचो-बीच बड़ा हॉल स्थित है|उस हॉल की ऊंचाई 40 मीटर तक है|लोटस टेम्पल दिल्ली-(Lotus Temple Delhi) इस हॉल में तकरीबन 2500 से भी ज्यादा लोग एक साथ बैठ सकते है|इस मंदिर में 4 कुंड है|जिन में जल हमेशा बहता रहता है|लोटस टेम्पल मंदिर दिल्ली यानी कमल मंदिर 20 फिट की ऊंचाई पर है, और यहां पर पहुंचने के लिए सीढ़िया बनी हुई है|

लोटस टेम्पल ने कई वास्तु शिल्प पुरस्कार जीते है|सन 2001 के मुताबिक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगह है|

 लोटस टेम्पल यानी कमल मंदिर का समय -

लोटस टेम्पल आम नागरिकों के लिए सुबह 9:30 AM बजे खुल जाता है,और शाम को 5:30 PM बंद हो जाता है|और गर्मियों के दिन या सवेरे 9:00 AM बजे खुलता है और शाम को और शाम को 7:00PM बंद हो जाता है|

Post a Comment

0 Comments