Live News, अरुणाचल प्रदेश में 13000 ऊंचाई पर बनी सुरंग

पंतप्रधान मोदी ने अरुणाचल में सेला

टनल का इनोग्रेशन किया -

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले के बैराखी में 13 हजार फिट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का उद्घाटन किया गया|यह इतनी ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लम्बी डबल लेन टनल है|

अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान सेला सुरंग किया|कुल 830 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सुरंग तेजपुर से तवांग को जोड़ने वाली सडक पर पच्छिम कोमेंग जिले में 13,800 फिट की ऊंचाई पर बनाई गई है|इस प्रोजेक्ट की आधारशील पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में रखी गई|

यह इतनी ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लम्बी डबल लेन टनल है|चीन सीमा से लगी इस टनल की लम्बाई 1.5 किलोमीटर है| पीएम ने इसके अलावा 60 हजार से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण शिल्यान्यास किया गया|


अरुणाचल प्रदेश में 13000 ऊंचाई पर बनी सुरंग
PM Modi


अरुणाचल प्रदेश में 13000 ऊंचाई पर बनी सुरंग -

प्रधानमंत्री ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहां की पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है|हमने जो काम 5 साल में किया वही काम कांग्रेस को उसे करने में 20 से 25 साल लग जाते|

इस टनल को बनने से आम लोगों के अलावा सीना को भी इससे फायदा होगा|ए टनल बॉर्डर से लगे तवांग को हर मौसम में रोड कनेक्टिविटी देगी|ए करीब होने के कारण यह हटाने सेना के मूवमेंट को खराब मौसम में और भी बेहतर बनाएगा|सेल सोलंकी अमित को इसी बात से समझाया जा सकता है| कि इस चैनल के पूरा बनने के बाद दवा के जरिए चीन सीमा तक की दूरी 12 किलोमीटर तक घट जाएगी|

जम्मू- कश्मीर अमरनाथ यात्रा - यह भी पाढो !

असम के तेजपुर और अरुणाचल के तवांग में सेवा के जो चार कोर मुख्यालय स्थित है|उनके बीच की दूरी भी करीब एक से डेढ़ घंटे काम हो जाएगी|यह भी बात बताई जा रहा है कि, इस सुरंग की वजह से बोमडिला और तवांग के बीच 170 किलोमीटर दूरी काफी सुलभ बन जाएगी|और यह मौसम में कम समय में वहां जा सकते हैं| 

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले के बैराखी में 13 हजार फिट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का उद्घाटन किया -

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां एक साथ 60000 करोड रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है|आज अरुणाचल प्रदेश के 40000 करीब परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं| अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को मेल कनेक्शन मिले हैं|

पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो काम 5 साल में किया वहीं कांग्रेस होती तो 20 से 25 साल लगते|पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है|

आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला|उसके साथ-साथ पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने मिशन पाम तेल की शुरुआत की थी|

आज इसी मिशन के तहत पहले मिल मिल का लोकार्पण हुआ गया है|प्रधानमंत्री बोले 2019 में मुझे सेल टनल का शिलान्यास करने का अवसर मिला था|2019 में ही दोनी पोलो एयरपोर्ट का भी महीने चलने किया था|

अरुणाचल प्रदेश के सेला पास के नजदीक बनी यह टनल बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने बनाई है|टनल के बनने से चैन बॉर्डर तक की दूरी 10 से 12 किलोमीटर कम हो जाएगी|

बालीपारा,चरिद्वार,तवांग मार्ग साल में लंबे समय तक बंद रहता है|टनल के बनने के बाद मिलिट्री का मूवमेंट चीन की सीमा तक बेहतर हो गया है|उसके साथ-साथ सी कम समय में हथियार और मशीनरी आराम से मूव कर पाएगी |

2019 में पीएम ने जब इस चैनल की आधारशिला रखी थी तब इसकी लागत 695 करोड़ आंकी गई थी|ऑफिस की लागत 830 करोड रुपए है|टनल को अप्रैल 2023 तक पूरा करना था| पर हालांकि कोरोना की वजह से टनल बनने में देरी हो गई|

Post a Comment

0 Comments