क्रिकेट, 2024 IPL खेलेंगे रिषभ पंत, उस पद के लिये खेलना होगा मुश्किल

ऋषभ पंत 2024 आईपीएल खेलेंगे या

नहीं? उसे पद के लिए आईपीएल 

2024 खेलना मुश्किल होगा -

IPL 2024 Rishabh Pant
Rishabh Pant 


टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है|टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय हो अपना सुनील गावस्कर ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया|ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो चुके हैं|लेकिन उन्हें अभी फिटनेस क्लीयरेंस का इंतजार करना होगा इसके बाद ही आईपीएल में खेल सकते हैं|

इंडिया इंडिया टैलेंटेड प्लेयर ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए लगभग तैयार हो चुके हैं वे कमबैक के लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं|कार एक्सीडेंट के बाद से अभी तक मैदान से दूर ही रहे हैं|

ऋषभ पंत की 14 महीने बाद क्रिकेट खेलने

में वापसी- 

दिसंबर 2022 में कर दुर्घटना के पूरी तरह घायल हुए पंत 14 महीना बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे जीसके लिए दिल्ली कैपिटल के कप्तान ने करें रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया|रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी 5 मार्च को ऋषभ पंत के फिटनेस क्लीयरेंस को लेकर अपडेट दे सकती है|


IPL 2024 Rishabh Pant
Rishabh Pant IPL 2024

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के लिए कई बार अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं|अगर दिल्ली कैपिटल के टीम को देख तो वह काफी संतुलित है|उसके पास लेबर मारना और अक्षर पटेल जैसे अनुभव खिलाड़ी भी है|

इसके साथ-साथ मिशेल मार्श, हरी ब्रुक टीम में हिस्सा है|खलील अहमद ललित यादव भी टीम का हिस्सा है शाही हो का मौका मिला तो भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं अगर उसे बंद पेट रहे तो वह प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं इसके साथ-साथ ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल के कप्तान भी हो सकते हैं|

23 मार्च को पहला मैच दिल्ली कैपिटल का

होगा-

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल में अपने अभियान की शुरुआत 30 मार्च से करने वाले हैं|पहले मैच में टीम का सामना पंजाब किंग्स वर्सेस से होगा|इसके बाद टीम 28 मार्च को राजस्थान रॉयल का सामना करेगी तीसरे मैच में टीम डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी|

ऋषभ पंत का अभी तक का आईपीएल का 

करियर-

26 साल के स्तर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यु किया था|ऋषभ पंत ने जब से अब तक 98 आईपीएल मैच खेले हैं पंत ने 149 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2900 रन बनाए हैं|अगर सपने आईपीएल में अभी तक एक शतक और 15 और अर्ध शतक भी लगाए हैं|

Post a Comment

0 Comments