25 मार्च का RCB Vs Kings 11 Punjab मुकाबला,हेड टू हेड प्लेइंग 11,पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज जानिए

देखिए आईपीएल 2024: 25 मार्च का RCB Vs Kings 11 Punjab मुकाबला,हेड टू हेड प्लेइंग 11,पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज जानिए-


Bengluru vs Punjab
Bengluru vs Punjab 

RCB Vs Kings 11 Punjab- 

इंडियन प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सिज किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सोमवार 25 मार्च को बेंगलुरु के एम ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा

आरसीबी के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा| विराट के नाम T20 फॉर्मेट में 8 शतक और 918 अर्धशतक है |

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के छठे मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स का सामना पंजाब किंग से होगा | एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली इस मुकाबले में आरसीबी को पहली जीत दास करनी होगी| टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया था|

आरसीबी VS किंग्स इलेवन पंजाब पिच रिपोर्ट -

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर एक छोटा ग्राउंड है| बिहार रनों का अंबार लगता है यहां T20 इंटरनेशनल में अवसर स्कोर 140 रन है लेकिन इस मैदान पर यह दोनों ही टीम में 190 से ज्यादा रन आसानी से बनाते हैं |यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहे की क्योंकि डीयू के कारण रनों का पीछा करना आसान हो गा |

किंग्स इलेवन पंजाब टीम स्क्वाड -

शिखर धवन ( कप्तान ), जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह,राहुल चहर, कगिसो राबाड़ा,हर्षल पटेल, हरप्रीत बरार, शशांक सिंह,जितेश शर्मा ( विकेटकीपर ), सैम करन,लियान लिविंगस्टोन |

किंग्स इलेवन पंजाब टीम स्क्वाड इम्पैक्ट प्लयेर - सिकंदर राजा, क्रिस वोक्स, प्रभु सिमरन सिंह, रिले रोसोव, विद्याथ कावेरप्पा |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम स्क्वाड -

फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल,कैमरन ग्रीन, मोहम्मद सिराज,मयंक डागर, करण शर्मा, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत,( विकेटकीपर ),लॉकी फर्ग्यूसन|

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इंपैक्ट प्लेयर - महिपाल लोमरोर, वील जैक्स, मनोज भंडागे,सुरेश प्रभु देसाई, यश दयाल |

Post a Comment

0 Comments