IPL 2024 : 28 मार्च 2024 को राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल का मुकाबला पिच रिपोर्ट, टीम स्क्वाड प्लेइंग इलेवन|

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स वर्सेस 

दिल्ली कैपिटल  मुकाबला पिच रिपोर्ट, 

टीम स्क्वाड प्लेइंग इलेवन


राजस्थान vs दिल्ली कैपिटल
राजस्थान vs दिल्ली कैपिटल 


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अंठवा मुकाबला राजस्थान वर्सेस दिल्ली कैपिटल के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा|यह मुकाबला 28 मार्च 2024 गुरुवार को खेला जाएगा| आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल दोनों टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार हो चुकी है|

हालांकि दिल्ली कैपिटल को अपने पहले मैच में हर का सामना करना पड़ा था|उसके साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स ने पहले मैच में धमाकेदार जीत हासिल की थी|लेकिन दिल्ली को राजस्थान के होम ग्राउंड पर आराम इतना आसान नहीं होगा|यह मुकाबला दोनों टीमों में धमाकेदार होगा|

सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर पिच रिपोर्ट-

यह पेज बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है|इस पीच के ऊपर बल्लेबाज आसान से रन बनाते हैं|सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच पर अभी तक काफी बड़ा स्कोर बनते हुए देखा है|


राजस्थान vs दिल्ली कैपिटल
जयपुर पिच रिपोर्ट 

इस मैदान पर अब तक भवन मैच खेले गए हैं|इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 बार और 34 बार रनों पीछा करने वाली टीम ने मुकाबला जीत लिया है|इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद मिलती है|

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर मैं कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं|

पिछले मैच की तुलना की जाए तो, लखनऊ और राजस्थान के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 रनों राजस्थान ने जीत हासिल की थी|

लखनऊ राजस्थान के साथ रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल नहीं कर चुकी थी|पर राजस्थान बनाम दिल्ली कैपिटल मुकाबले में टॉस एक अहम भूमिका निभा सकता है|पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने धमाकेदार पारी खेली थी|

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल के ऋषभ पंत आमने-सामने होंगे|

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल हेड टू हेड रिकॉर्ड-

28 मार्च 2024 को होने वाले इस मैच से पहले दिल्ली और राजस्थान अभी तक 27 मैच में से एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं|और दोनों काफी मुकाबला आमने-सामने शानदार हो चुका है|

मैच - 27

राजस्थान रॉयल्स की जीत - 14

दिल्ली कैपिटल्स की जीत - 13

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में पहली पारी का अवसर स्कोर 162 रन है|यह हाई स्कोरिंग वेन्यू नहीं है|इस पेज पर स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है|

दिल्ली कैपिटल टीम स्क्वाड प्लेइंग इलेवन-

मिशेल मार्शल, डेविड वार्नर, इशांत शर्मा,खलील अहमद, कुलदीप यादव,अक्षर पटेल सुमित कुमार, ट्रीस्टन स्टब्स, रिकी भुई, ऋषभ पंत ( विकेट कीपर और कप्तान ),शाई होप|

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन -

यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसंग ( विकेटकीपर और कप्तान ), जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, यूजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान,संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग|

Post a Comment

0 Comments