Live News, अमीषा पटेल बड़ी मुश्किल में कोर्ट ने दिया आखिरी मौका - Court ne Diya aakhiri mauka

अमीषा पटेल बड़ी मुश्किल में कोर्ट ने दिया

 आखिरी मौका -

मशहूर एक्ट्रेस और कहो ना प्यार है अमीषा पटेल को शनिवार को रांची की आधारित में सरेंडर करना पड़ा|


Amisha Patel
Amisha Patel

चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल समझौता को तैयार अब हर दिन सुनवाई होगी - मामले में शिकायतकर्ता बयान दर्ज होने के बाद अमीषा पटेल, कुणाल गृमर का बयान दर्ज किया|

सुबह उठकर क्या खाना चाहिए ? Subah Uthkar Kya Khana Chahiye - यह भी पढो !

चेक बाउंस मामले में ट्रायल फेस कर रही फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल शिकायतकर्ता से समझौता करने को तैयार हुई है इसी आधार पर आधारित में वर्तमान में राहत दी गई है|मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में सुनवाई होगी | उनके अधिवक्ता ने इसके लिए निजी कर्म का हवाना देते हुए वक्त की मांग की |

इस पर शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने विरोध जताते हुए कहा कि उनकी और से बार-बार समय मांग कर मामले को लटकाया जा रहा है|धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की उसके लिए कम होती नहीं दिख रही है| रांची में जुडिशल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की कोर्ट ने उन्हें आखिरी मौका देते हुए अगली तारीख में अदालत में उपस्थित होकर सीआरपीसी की धारा ऐसे तेरा कितना बयान दर्ज करने का आदेश दिया गया है|


Amisha Patel
Amisha Patel 

बताया जा रहा है कि यह मामला वर्ष 2018 का है रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था|इसमें उन्होंने ऐसा आरोप लगाया की म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे 2.5 करोड रुपए लिए गए थे|

इसके साथ ही हमेशा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह ने डेढ़ करोड़ रुपए का भी आरोप लगाया गया था| बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था उसके अनुसार जो फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं होगी तो अजय ने हमेशा से पैसे की मांग की थी|इसके बावजूद वह अदालत में करियर अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थी| वारंट जारी होने के बाद भी बीते साल 19 जून को उन्होंने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था|'अमीषा पटेल बड़ी मुश्किल में कोर्ट ने दिया आखिरी मौका '

साथ उन्होंने काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में डेढ़ करोड़ एवं 50 लाख के दो चेक दिए गए थे|इस मामले में आप हमेशा पटेल नरम पद्धति दिख रही है उन्होंने कोर्ट की सक्षम पैसे लौटाने की इच्छा व्यक्त की गई| सनी के दौरान अमीषा पटेल के वकील ने सलाह की बात कहीं गई|

इस पर शिकायतकर्ता की हकीम विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने अदालत में कहा कि कागज पर हस्ताक्षर कर भेजने से नहीं बल्कि यहां उपस्थित होकर बताना होगा|ज्यादा लेट में सुनवाई क्या अगली तारीख 6 मार्च को निर्धारित की गई थी|दोनों चेक बाउंस हो जाने के बाद जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल युवा कुणाल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज करवाया था|इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था वर्तमान में वह जमानत पर है |

यह मामला वर्ष 2017 का है इसमें रांची के हर मोह से कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह के अमीषा पटेल से मुलाकात हुई इस दौरान हमेशा ने फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर मिला था|

फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने पैसे की मांग की थी अभिनेत्री की और से उन्हें चेक दिया गया था और बस हो गया था इसी केस में अमीषा पटेल पर वारंटी जारी किया गया था जिसमें उन्हें सरेंडर करना पड़ा|"अमीषा पटेल बड़ी मुश्किल में कोर्ट ने दिया आखिरी मौका "

Post a Comment

0 Comments