क्रिकेट, स्मृति मंधना की टीम को मिला पहला किताब दिल्ली कैपिटल को 8 विकेट से हराकर जीता पहला किताब

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता WPL का पहला किताब| स्मृति मंधना की टीम को मिला पहला किताब दिल्ली कैपिटल को 8 विकेट से हराकर जीता पहला किताब


RCB Vs DC
RCB Vs DC

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता WPL का पहला किताब 

स्मृति मंधना  की कप्तानी वाली रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला प्रीमियर लीग WPL 2024 का किताब अपने नाम कर लिया|टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली में खेला गया|इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार किताब जीत लिया|


RCB Vs DC Final match
RCB Vs DC Final match 


इस मुकाबले में आरसीबी को 114 रनों का टारगेट मिल गया था जिससे टीम में दो विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया|

आरसीबी टीम ने एलिस पेरी ने नाबाद 35, सोपी डिवाइन ने 32 और स्मृति मंधना ने 31 रनों की पारी  की परी खेली गई|

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला टाइटल जीत लिया है|टीम ने दिल्ली कैपिटल को 8 विकेट से हराया|यह बेंगलुरु की इस लोग में दिल्ली पर पहली चीज भी है|

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई|


मजबूत शुरुआत के बाद भी बिखरी दिल्ली

 की टीम -

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लर्निंग  ने धमाकेदार शुरवात दिलाई थी|दोनों ने मिलकर 43 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी ओपनिंग सज़ेदारी बनाई थी|यहाँ से लग रहा था टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा के आउट होते ही विकेट गिरने शुरू हो गए| DC टीम ने अगले 9 विकेट 55 रन बनाने में गवा दिए थे|

Post a Comment

0 Comments