Live News, दिल्ली से गुरुग्राम का सफर होगा आसान - PM Modi करेंगे द्वारका एक्स्प्रेस का आज उद्घाटन

द्वारका एक्सप्रेस देश का पहला एलिवेटेड 

एक्सप्रेसवे 25 मिनटमें दिल्ली से गुरुग्राम का

सफर होगा आसान -

उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में रोड शो भी किया इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित केंद्रित सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे थे |


PM Modi
PM Modi

द्वारका एक्सप्रेस देश का पहला एलिवेटेड

 एक्सप्रेसवे 25 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम

 का सफर होगा -

द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट स्कूल 29.6 कि के द्वारका एक्सप्रेसवे में 19 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम से होकर गुजरता है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहे अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खड़का उद्घाटन किया एक्सप्रेसवे की हरियाणा वाले हिस्से में नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड कहते हैं | इसे भारत में पहले एलिवेटेड शहर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया गया| लोग आप दिल्ली से गुरुग्राम का सफर मात्र 25 से 30 मिनट में पूरा करेंगे |

गुड़गांव रोड के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुड़गांव के बीच तीसरा सीधा संपर्क मार्ग है| एक्सप्रेसवे दिल्ली में शिव मूर्ति और गुरुग्राम में खिड़की दौला के भी चलने वाला 16 लेने का एक्सेस नियंत्रित राजमार्ग होगा एक्सप्रेसवे का 19 की में हिस्सा गुरुग्राम में और विशेष 10.2 कीमी दिल्ली में होगा |'दिल्ली से गुरुग्राम का सफर होगा आसान'

द्वारका एक्सप्रेसवे की शुरुआत (NH8 दिल्ली - गुरुग्राम एक्सप्रेसवे ) पर शिव मूर्ति से होती है एक्सप्रेसवे द्वारका सेक्टर 22 गुरुग्राम सीमा और वसई से गुजरा हुआ खिड़की दौला टोल प्लाजा के पास समाप्त होता है| दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे 10000 करोड रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है| इस एक्सप्रेसवे में सड़क की दोनों तरफ न्यूनतम तीन लेने सर्विस रोड है |जो 17 लेन एक्सेस कंट्रोल्स राजमार्ग से जुड़े हुए |

स्टॉक मार्केट सोने, और चांदी में तेजी की कीमत फिर रिकॉर्ड हाई पर- यह भी पढो!

लोकसभा चुनाव 2023 से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले गुड़गांव खंड का उद्घाटन किया जा रहा है हरियाणा सीमा से खिड़की दौला तक 19 कमी का खंड चालू होगा एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा निर्मानाधीन है|

एक्सप्रेसवे के आसपास भारी मात्रा में वृक्षारोपण किया गया है पूरे क्षेत्र 12000 के ऊपर पेड़ लगाए गए हैं सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्र नीतियां गडकरी के अनुसार परियोजना इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है | 35 मीटर चौड़ी आठ लेन की एकल पे वाली सड़क शामिल भी है |

 इसके अलावा रोडवेज में आगे विकास और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राजमार्ग के करीब एक नया अंतर राज्य बस स्टेशन बनाने की योजना की घोषणा की है | क्षेत्र के हरित आवरण में सुधार करने की भी योजना है इसमें एक्सप्रेस वे के किनारे जापानी मियां बाकी तकनीक का उपयोग करके दो भवन बनाना शामिल होगा|

अक्टूबर 2023 तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गुरुग्राम में पैकेज तीन और कर के तहत निर्मित दौर का एक्सप्रेशन का सुरक्षा ऑडिट कर रहा है | जनवरी 2024 तक राजमार्ग के अनुमानित उद्घाटन से पहले ऑडिट किया जा रहा है|"दिल्ली से गुरुग्राम का सफर होगा आसान"

एन एच ए आई 2024 तक दिल्ली में पैकेज एक और दो के तहत करो को इचि ग्रुप से खोलने की योजना बनाया क्योंकि उस खंड पर 90% से अधिक काम पूरा हो चुका है|

पूरी सड़क अगस्त 2020 तक चालू होने की उम्मीद है गुरुग्राम कार्ड पर लगभग 99% काम पूरा हो चुका है|

PM Modi
PM Modi

Post a Comment

0 Comments