शेयर मार्केट में आएगी तेजी - पैसा लगाने से पहले जाने एक्सपर्ट की राय - जानिए मार्केट में रहेगी तेजी या आएगी गिरावट - Share Market In Hindi

शेयर मार्केट में आएगी तेजी - पैसा लगाने से पहले जाने एक्सपर्ट की राय - जानिए मार्केट में रहेगी तेजी या आएगी गिरावट -

शेयर मार्केट में इस हफ्ते काफी उताव -चढ़ाव देखने को मिला है सेंसेक्स और निफ्टी में नया रिकॉर्ड है बनाया है इस बीच अब निवेशकों में कंफ्यूजन है कि, अगले हफ्ते बाजार में क्या होने वाला है| इस हफ्ते बाजार की चाल ग्लोबल संकेतन से तय होगी | सप्ताह के दौरान औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं एक्सपर्ट ने यह राय जताई गई है|


Share market
Share market 


जानिए मार्केट में रहेगी तेजी या आएगी गिरावट पूरी डिटेल -

 शेयर बाजार में 20 सप्ताह तेजी देखने को मिली थी सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर है नेशनल टॉप एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 पॉइंट 50 अंक का यानी 0.0 10% की भारत के साथ 22493.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ | शेयर बाजार महाशिवरात्रि के चलते शुक्रवार को बंद था |

 शेयर बाजार में पिछले हफ्ते बंपर देसी देखी गई थी गुरुवार को बाजार में तेजी जारी रही थी इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ बंद हुआ | सेंसेक्स 33.40 अंक यानी 0.06% की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 74, 119.39 अंक पर बंद हुआ था|

 उसी के साथ-साथ देखा जाए तो नेशनल टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फी 19 पॉइंट 50 अंक यानी 0.01% की परत के साथ 22,493.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर बंद हुआ था| बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के चलते हुए बंद था | शुक्रवार से पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 408.86 अंक और निफ्टी 117.75 अंक बढ़कर एक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हो गया था|

 एक्सपर्ट का कहना है कि हाई वैल्यूएशन की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है| बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए हैं | इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां ग्लोबल लेवल पर ब्रेट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपए का उधर चढ़ा भी बाजार के लिए जरूरी फैक्टर होता है|

 स्थानीय शेर बहादुर उनकी दशा इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आकडों और वैश्विक रुजानों से तय होगी | सप्ताह के दौरान घरेलू मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं|

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील,टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व,बजाज एशियन, पेंट्स,मुनाफे में रही थी दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा रिलायंस इंडस्ट्रीज, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड शामिल है |

अरुणाचल प्रदेश में 13000 ऊंचाई पर बनी सुरंग - यह भी पढो!

मौजूदा चार्ट से बाजार में अच्छे तेजी की उम्मीद देख रही है निफ्टी 22800 से 30000 के स्तर तक जाता देख सकता है | निफ़्टी सेंसेक्स का ब्रेकअप का संकेत दे रहा है | वीकली चार्ट की बात करें तो निफ़्टी लगातार रिकॉर्ड है बना रहा है


सोमवार को शेयरों पर रखे नजर -

 शेयर बाजार में अगले सप्ताह कहीं शहरों में तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं| टाटा कंज्यूमर 1520 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जा सकती है| इसमें 1165 पर स्टॉक लॉस रखने की सलाह दी गई है| टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट का प्राइस स्ट्रक्चर काफी मजबूत दिख रहा है| 11 वीक और 27 वीक मूविंग अवरेज दोनों से ऊपर टिका हुआ है|शेयर में तेजी बनी हुई है| उसके साथ श्रीराम फाइनेंस में भी 2885 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है|

Post a Comment

0 Comments