क्रिकेट , आईपीएल 2024 ( IPL 2024 ), सीएसके वर्सेस आरसीबी ( CSK VS RCB )का पहला मैच - टीम स्काउट

आईपीएल 2024 ( IPL 2024 ), 

सीएसके वर्सेस आरसीबी ( CSK vs

RCB )का पहला मैच - टीम स्काउट



RCB vs CSK
RCB vs CSK


आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस आरसीबी के बीच होने वाला है|यह मुकाबला शुक्रवार रात को 8:00 बजे से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा|

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन फाइनल में गुजरात टाइटन को हराकर पांचवीं बार किताब पर कब्जा किया है|गुजरात टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए गए थे|बारिश के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिल गया था|


IPL 2024 - CSK vs RCB MATCH -

इंडियन प्रीमियर लीग का मंचा तैयार हो चुका है|टीमों के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है|शुक्रवार को 22 मार्च को एस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और फाफ डुप्लीप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी के पेज यह पहला मुकाबला खेला जाएगा|यह मुकाबला चेन्नई एम ए चिदंबर स्टेडियम में होने वाला है|


CSK TEAM -

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम अब तक पांच बार किताब जीत चुकी है|साल 2023 में भी इस टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की थी|

हेड टू हेड -

अभी तक आईपीएल में सीएसके और आरसीबी 31 बार एक दूसरे से बैठ चुके हैं जिसमें से एस धोनी की टीम ने 20 बार जीत हासिल की है|जबकि बेंगलुरु के फ्रेंचाइजी केवल 10 बार विजई रह चुकी है|दोनों टीमों के बीच एक बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया है|आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग में बेंगलुरु के खिलाफ सबसे कम स्कोर 82 रन है|उसी के साथ-साथ आरसीबी का स्कोर चेन्नई के खिलाफ सबसे कम 70 रन है|

चेन्नई सुपर किंग टीम स्क्वाड -

एमएस धोनी ऋतुराज गायकवाड  ( कप्तान ), डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा,दीपक चाहर, डेरील मिचेल, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, माथिशा फथिराना, शार्दुल ठाकुर|

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम स्क्वाड-

फाफ डुप्लेसि ( कप्तान ), मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, अल्जारी जोसफ, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर |

Post a Comment

0 Comments