विराट कोहली करिअर, लाईफ स्टाईल, अवॉर्ड, हिस्ट्री, उम्र, बायोग्राफी

विराट कोहली हिंदी - virat kohli

 History 

विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों से एक है |विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भी रहे हैं|रन मशीन नाम से विराट न सिर्फ मैदान में अपने बल्लेबाजी से रिकॉर्ड तोड़ते हैं| 

आज हम विराट कोहली के जीवन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे आप सभी को उनके जीवन के बारे में जानना चाहिए|

विराट कोहली हिंदी - virat kohli History
Virat Kohli Profile 


2013 में विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक नंबर स्थान पर थे|2015 में उन्होंने T20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था|उसके साथ-साथ 2018 मे उन्हें शीर्ष टेस्ट बल्लेबाज का दर्जा भी दिया गया था|खेलस्तान में एकमात्र भारतीय क्रिकेट बन गए है|2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें दशक का पुरुष क्रिकेटर नामिक किया|

क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें कई प्रशंसाएं मिली है| उन्होंने 2012, 2017,2018 और 2023 में चार बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता|2018 में हुआ एक ही वर्ष में आईसीसी वनडे और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं|

उन्होंने दो मोकों पर 2017 और 18 में आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर को दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती है|इसके अलावा उन्हें 2016 से 2018 तक लगातार 3 वर्षो तक विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड नामीत किया गया था|2018 में टाइम पत्रिका ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया|


virat kohli History
Virat Kohli 


विराट कोहली का बच्चे -

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर दूसरे बच्चे ने जन्म लिया है| पहले जहां बेटी वामिका की हुई थी|वहीं अब बेटा अकाय हुआ है| 15 फरवरी को जन्म हुआ है|

 दुनिया में क्रिकेट का राजा-

क्रिकेट में किंग के नाम से विराट कोहली जाने जाते हैं किंग विराट कोहली T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के पहले बैट्समैन बने है|'विराट कोहली हिंदी - virat kohli History'

 विराट कोहली पानी कौन सी कंपनी के पीते हैं-

बताया जाता है कि विराट कोहली एवियन नाम का मिनरल पानी पीते हैं|उनके लिए पीने का पानी फ्रांस से मंगाया जाता है इस पानी की 1 लीटर बोतल की कीमत ₹600 है|विराट कोहली सिर्फ बाहर के खाने से ही नहीं बल्कि वह बाहर का पानी पीने से भी दूर बनाकर रखते हैं |

 विराट कोहली का धर्म -

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ|उनके पिता का नाम प्रेम कोहली वह एक आपराधिक वकील के रूप में काम करते थे|उनकी माँ का नाम सरोज कोहली एक गृहिणी के रूप में काम करती है|विराट कोहली का बड़ा भाई विकास और एक बड़ी बहन भावना है|

विराट कोहली T20 किंग-

विराट कोहली T20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है|इस फॉर्मेट में 1 शतक 37 अर्धशतक है|

"विराट कोहली हिंदी - virat kohli History"

विराट कोहली टोटल वर्ल्ड रिकॉर्ड-

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा 56 मैच विनिंग सेंचुरी जमाई है|उसके साथ-साथ कोहली ने रिकी पोंटिंग के 55 सेंचूरि के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है|उन्होने कुल 59 मैच जीते है|

विराट कोहली की 1 दिन मे कितना कमाई-.

कोहली की कुल नेटवर्थ 126 मिलियन डॉलर है|मतलब 1046 करोड़ रूपए है|विराट कोहली का सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रूपए है|वही 1 महने मे 1,25,00,000 रूपए कमाते है|और 1 हफ्ते की कमाई 28,84,615 रूपए है|

विराट कोहली का साइड बिजनेस-

विराट कोहली ने कई कम्पिनियों मे निवेश भी किया है|उसमे उनका सबसे बड़ा व्यवसाय वन 8 कम्युन रेस्तरा है|विराट कोहलो विश्व के सबसे अमीर 100 खिलाड़ियों में से एक है|उनकी कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट, सोशल मिडिया येंडोर्समेंट, ब्रांड, कोलेरोबेशन, और बिज़नेस है|

Post a Comment

0 Comments