T20 World Cup 2024 - T20 World Cup captain, kha pr khela jayega match,India team squad

T20 World Cup 2024 - T20 रोहित

शर्मा होंगे कप्तान देखिए इंडिया टीम

स्क्वाड -



T20 वर्ल्ड कप 2024 मैं टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान शुरू करेगी|इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीम में हिस्सा ले रही है भारतीय टीम को आयरलैंड, यूएसए, कनाडा,पाकिस्तान के साथ ग्रुप में रखा गया है|

यूएसए और वेस्टइंडीज के संयुक्त मेजबानी में होगा|आईसीसी में किस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाली T20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है|

टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को टेक्सास में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और कनाडा के बीच में ऐसी होगी|वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा|'T20 World Cup 2024 - T20 रोहित शर्मा होंगे कप्तान देखिए इंडिया टीम स्क्वाड'

इस बार टूर्नामेंट में कौन 20 टीम में हिस्सा ले रही है जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है|वही टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 25 और 27 जून को खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा|इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन है जिसने नंबर 2022 में मेलबर्न में पाकिस्तान को हराकर किताब जीता था|


इस टूर्नामेंट के लिए भारत को कनाडा, यूएसए,आयरलैंड पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है|1 जून से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है|1 महीने पहले 1 मई तक सभी टीमों का अपना स्क्वाड जारी करना होगा|"T20 World Cup 2024 - T20 रोहित शर्मा होंगे कप्तान देखिए इंडिया टीम स्क्वाड"

भारतीय टीम के स्कोर को लेकर अटकले जारी है|इसके अलावा रोहित शर्मा का कप्तानी करना आता है क्योंकि कुछ दिनों पहले पब्लिकली बीसीसीआई सचिव जय शहा ने ऐलान किया गया था|

अभी हम भारतीय एटीएम की स्क्वायड की बात करें तो भारतीय टीम में 15 खिलाड़ी चुनना काफी मुश्किल है|सबसे बड़ा सवाल जो सिलेक्शन कमेटी के सामने होगा, कि युवाओं को मौका दियाbजाए, या अनुभावी खिलाड़ियों को मौका दिया जाए|विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर कुछ ऐसे नाम है जिनके खेलने पर सस्पेंस है|वही तिलक वर्मा रिंकू सिंह जैसे युवाओं ने काफी प्रभावित किया है|

ऐसे में चिप सिलेक्टर अजीत आगरकर के लिए यह सबसे बड़ा सिर दर्द होने वाला है|रोहित का कप्तानी करना ताई रोहित शर्मा का इस टूर्नामेंट में अब कप्तानी करना लगभग तय हो चुका है|क्योंकि जो चाहने एक पब्लिक इवेंट में कहा था,कि भारतीय टीम दुर्भाग्यवश वनडे वर्ल्ड कप में किताब नहीं जीत पाई,मगर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप का किताब यूयसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाली टूर्नामेंट में जरुर उठाएंगे|

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है|यह टूर्नामेंट दुनिया के टॉप 20 टीमों के बीच होगी|T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे|टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा|

T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया स्क्वाड-

रोहित शर्मा ( कप्तान ),विराट कोहली,ईशान किशन,श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा,रविचंद्रन अश्विन.T20 World Cup 2024 - T20 रोहित शर्मा होंगे कप्तान देखिए इंडिया टीम स्क्वाड 

इसमें कुल 20 में हिस्सा लेगी सभी टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे|वही भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क शहर से करीब 40 मील दूर आईजानहवर पार्कर स्टेडियम में होगा|

भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा खिताब जीतने की इरादे से खेलेगी|इससे पहले साल 2000 साथ में भारत ने पहला t20 विश्व कप जीता था|उसके साथ-साथ पिछली बार इंग्लैंड विश्व चैंपियन बन गई थी|

Post a Comment

0 Comments